इस वीडियो में पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ISPR के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी द्वारा प्रेस ब्रीफिंग के दौरान हुई विवादित घटना दिखाई गई है। पत्रकार अब्सा कोमान ने इमरान खान पर आरोपों के बारे में सवाल किया, जिस पर चौधरी ने तंज करते हुए मुस्कराकर उन्हें आंख मारी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे लेकर जमकर प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने इसे पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय बताया। पूरी घटना, सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएँ और इस घटना के राजनीतिक निहितार्थ जानने के लिए वीडियो देखें। <br /> <br />#PakistanNews #AhmedSharifChaudhry #ISPR #PressBriefing #FemaleJournalist #PakistanArmy #ViralVideo #SocialMediaReaction #PakPolitics #TrendingNews<br /><br />~HT.410~ED.276~
